{“_id”:”672f693f0c609a4bfe0bc069″,”slug”:”chittorgarh-fire-broke-out-due-to-short-circuit-in-tourist-s-car-major-accident-averted-due-to-prompt-action-2024-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chittorgarh News: किला घूमने आए पर्यटक की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 09 Nov 2024 07:23 PM IST
चित्तौड़ का किला घूमने आए एक पर्यटक वाहन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। यह कार कुंभा महल के सामने पार्क की गई थी।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्तौड़ दुर्ग पर कुंभा महल के सामने खड़ी पर्यटकों की कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इसके बाद अन्य वाहनों को मौके से हटाया गया। दुर्ग पर रहने वाले लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाया। बाद में दमकल को भी मौके पर बुला लिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि कार में गैस किट लगी हुई थी।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा पासिंग कार में कुछ पर्यटक दुर्ग भ्रमण के लिए आए थे। कुंभा महल के सामने मुख्य रोड पर वाहन खड़ा करके ये लोग घूमने गए थे। अचानक कार के अगले हिस्से में हिस्से में धुआं उठता दिखा। इस पर दुर्ग पर व्यवसाय करने वाले लोग एवं राहगीर मौके पर पहुंचे और आसपास बनी पानी की टंकियों से बाल्टी में पानी लाकर और मिट्टी डालकर आग बुझाई।
समय रहते हादसे का पता चल जाने के कारण कार में केवल वायरिंग ही जली। जानकारी मिलने पर दुर्ग चौकी से एएसआई पवन दहिया मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और वाहनों को हटवाया। साथ ही थोड़ी देर के लिए यातायात भी रुकवाया। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने कार के अगले हिस्से में पानी डाला। आग लगने के दौरान कार में कोई भी नहीं था। वहीं दुर्ग पर रहने वाले लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। कार में गैस किट लगी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से वायरिंग के आग पकड़ने से यह हादसा हुआ होगा।