Published On: Sun, Nov 17th, 2024

chilling-breeze-in-churu-no-sunrise-till-11-am-layer-of-fog-around-city-troubled-vehicles-on-road – News18 हिंदी


चूरू. ठंड की दस्तक देने के साथ ही राज्य के अलग-अलग जिलों में इसका असर दिखना शुरू हो गया है. अधिकतर जिलों में ठंडी हवा चलने से मौसम के तापमान में गिरावट महसूस की गई. चूरू में रविवार को दिन की शुरुआत सीजन के पहले घने कोहरे के साथ हुई. कोहरे के आगोश में लिपटे शहर की सड़कों पर वाहन लाइटों के सहारे सड़को पर रेंगते नजर आए.

घने कोहरे की चादर
सर्द हवाओं के चलने से मौसम और ज्यादा ठंडा हो गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 15.4 डिग्री दर्ज किया गया. कोहरे के कारण दृश्यता 100 से 150 मीटर रही. इससे सड़क पर निकलना काफी मुश्किल हो गया. शनिवार मध्य रात ही शहर कोहरे के आगोश में आने लगा था जो सुबह होते-होते घने कोहरे में तब्दील हो गया.वही ठंडी हवाओं के चलने से आमजन गर्म कपड़ों में लिपटा हुआ नजर आया और लोग जगह-जगह अलाव तापकर सर्दी से बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं.

शीत लहर की चेतावनी जारी 
न्यूनतम तापमान में गिरावट अब तेजी से हो रही है. मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर की चेतावनी जारी कर दी है. गर्म कपड़े पहनने के बाद भी सर्दी पीछा नहीं छोड़ रही है राहगीर रास्ते में जहां भी अलाव जलती दिखती है वहां अलाव का सहारा लेते नजर आते हैं वहीं रविवार का दिन छुट्टी का दिन होने के चलते सर्द हवाओ में लोग बाहर निकलने के बजाए सुबह देर तक घरों में गर्म कपड़ो में दुबके नजर आए और गर्म पकौड़ो और समोसे, कचौरी की दुकानों पर ग्राहकी बढ़ती नजर आयी.

कोहरे ने बदली दिनचर्या
चूरू सहित जिले अधिकांश हिस्सों में रतनगढ तहसील के राजलदेसर, सरदारशहर, सुजानगढ़ में भी अल सुबह से ही घना कोहरा छाने व सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ी. सुबह साढ़े 11 बजे तक कोहरा छाया रहा. कोहरा छाने और ठंडी हवाएं चलने के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गई. कोहरे और ठंडी हवा के चलते  बाजार भी देरी से खुले. सर्द हवा चलने के कारण और छुट्टी का दिन होने के चलते आस-पास के गांवों से आने वाले ग्रामीणों की संख्या भी कम ही रही. कोहरे के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. सर्दी से बचाव के लिए ठिठुरते पक्षी भी धूप निकलने का इंतजार करते देखे गए.

Tags: Churu news, Cold wave, Local18, News18 rajasthan, Winter season

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>