Child dies after falling into a well bundi Rajasthan | कुएं में गिरने से बच्चे की मौत: पानी भरने आई दादी के साथ आया था, पैर फिसलने से हुआ हादसा; ग्रामीणों ने बाहर निकाला शव – Bundi News
दादी के साथ पानी भरने आए बच्चे की कुएं में गिरने से मौत।
बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में कुएं में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर ग्रामीण उसे बचाने के लिए कुएं में कूदे। एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला। बच्चा कुएं पर पानी भरने आई दादी के साथ आया था। गफलत में पै
.
लाखेरी क्षेत्र की सखावदा पंचायत के गांव माल की झोपड़ियों निवासी चिराग (10) पुत्र महावीर मीणा की कुएं में डूबने से मौत हो गई। चिराग की दादी कुएं पर पानी भरने आई थी। वह भी दादी के साथ आ गया। इस दौरान गफलत में कुएं में गिर गया। कुएं पर लोहे की जाली लगी हुई है। जाली के गेट को हटाकर ग्रामीण पानी भरते हैं। जाली का गेट खुले था इसी दौरान चिराग का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिरा गया। कुए में गिरने पर दीदी ने शोर मचाया तभी ग्रामीण बच्चे को बचाने के लिए कुएं में कूद गये। एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे।अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे के मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया है।
एसएसओ सुभाष शर्मा ने बताया कि बच्चे के कुएं में डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बच्चे को बाहर निकाल लिया था। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर बच्चे को परिजनों को सुपुर्द किया है। बच्चा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था।
कंटेंट: ओमपाल सिंह