Chief Minister Employment Festival Program Organized – Amar Ujala Hindi News Live
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त कार्मिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्मिकों को स्वागत किट प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल संवाद किया।
इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, एएसपी प्रभुदयाल धनिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, जिला रोजगार अधिकारी राजूसिंह चौहान, नरपतसिंह, गोपाल माली, महेंद्र कुमार एवं चिराग रावल मौजूद रहे।