Published On: Thu, Dec 12th, 2024

Chief Minister Bhajanlal Sharma will come to Jodhpur | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएंगे जोधपुर: मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में रोजगार उत्सव में 5 हजार लाभार्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र – Jodhpur News



प्रदेश की भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर गुरुवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री 11 बजकर 30 मिनट पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां भाजपा नेता व कार्यकर्

.

415 मेडिकल स्टाफ को नियुक्ति पत्र

415 मेडिकल स्टाफ को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। जिसमें डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारी व लैब टेक्नीशियन सहित अन्य कार्मिक शामिल होंगे। जिले व राज्य स्तरीय वेरिफिकेशन करके रोजगार दिया जाएगा। अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस पर कार्यरत कार्मिकों को सीएसआर के तहत लिया गया है। अस्पतालों में 19 केयर टेकरों को नियुक्ति मिलेगी। जिसमें एमडीएम-3, एमजीएच-उम्मेद को 2-2 केयर टेकर मिले हैं। ये स्किल्ड कर्मचारी पूरे अस्पताल का कार्य देखेंगे। चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, प्लानिंग, कृषि, संस्कृत शिक्षा और शिक्षा विभाग में नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। लाभार्थियों से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे।

LEAP का शुभारंभ होगा

इसी प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के 150 स्टार्टअप को आई स्टार्ट फंड के तहत फंडिंग, बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम, स्टार्टअप फाउंडर तथा युवाओं की उपस्किलिंग (upskilling) एवं उनका स्किल्ड मैनपॉवर उपलब्ध करवाने के लिए 1-START के अंतर्गत LEARNED EARN AND PROGRESS (LEAP) का शुभारंभ भी होगा। वहीं, युवा एवं खेल विभाग के टारगेट ओलिंपिक पोडियम (TOP) तथा स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम का शुभारंभ होगा।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, युवा खेल एवं कौशल विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गायत्री राठौर सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>