Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Chhath Puja Incident: मुंगेर प्रखंड में छठ पूजा के दौरान चार लोग पानी में डूबे, एक का मिला शव, दो की तलाश जारी


Chhath Puja Incident Four people drowned in water during Chhath Puja in Munger block one body found

घटना स्थल पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुंगेर के अलग-अलग प्रखंड में शुक्रवार को छठ पर्व में गंगा और तालाब में स्नान के दौरान चार लोग डूब गए, जिसमें सदर प्रखंड के मनियारचक गंगा घाट में डूब रहे 18 वर्षीय युवक शशि कुमार को एनडीआरएफ के आपदा मित्र रामविलास कुमार यादव द्वारा बचाया लिया गया। शशि ने बताया की सुबह की अर्ध्य देने के लिए गंगा घाट गया था। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा। एसडीआरएफ की टीम द्वारा मुझे बचा लिया गया।

वहीं, दूसरी घटना असरगंज प्रखंड के चोर गांव पंचायत के ढोल पहाड़ी के बेलहरणी नदी की है। जहां सुबह में अर्ध्य देने के दौरान स्नान कर रहे नौ वर्षीय बच्ची की डूबकर मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे बाद ग्रामीणों द्वारा नदी में डूबे बच्ची के शव को निकाला गया। बताया जाता है कि मृतक बच्ची खड़गपुर थाना क्षेत्र दुलालपुर गांव निवासी जीवो मंडल की नौ वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी थी। शिल्पी अपनी मां-भाई और बहन के साथ छठ पर्व मनाने के लिए असरगंज प्रखंड के चोर गांव ढोल पहाड़ी गांव में नाना घर में आई थी।

तीसरी घटना जमालपुर प्रखंड के हेरूदियारा काली स्थान पंजाबी गंगा घाट पर दो युवक एक साथ स्नान कर रहे थे। तभी दोनों गहरे पानी में चले जाने के कारण दो युवक डूबने लगे। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक युवक को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक युवक डूब गया है। घटना के बाद गंगा घाट पर स्थानीय ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय  ग्रामीणों ने पुलिस एवं अंचल अधिकारी जमालपुर को दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी एवं सफियासराय थाना प्रभारी, एसडीआरएफ की टीम पहुंची। गंगा में डूबे युवक की खोजबीन लगातार की जा रही है। युवक की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र हसनगंज निवासी संजय यादव के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। 

चौथी घटना तारापुर प्रखंड के देव गांव में ट्टुआ पोखर में सुबह के अर्घ्य देने के लिए गए 12 वर्षीय किशोर डूब गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और गोताखोर द्वारा पोखर में डूबे हुए बालक की खोजबीन जारी है। डूबे बालक की देवगांव निवासी गुलशन सिंह के 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है।

वहीं, जिला आपदा विभाग के पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आज सुबह जिले के अलग-अलग प्रखंड में चार लोग डूबे, जिसमें एक का शव बरामद कर लिया है। एक को एसडीआरएफ की मदद से बचा लिया है। वहीं, दो लोगों की खोजबीन जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>