Chhath Puja Incident: छठ घाट पर पोखर में डूबकर 10 साल के बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक बच्ची और परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहरसा जिले में सौर बाजार थाना क्षेत्र के भादा गांव में निजी छठ घाट में डूबने से एक दस साल के बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, निजी छठ घाट पर पर्व समाप्त होने के बाद कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से बच्ची की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृत बच्ची की पहचान पिंटू मिस्त्री की पुत्री खुश्बू कुमारी के रूप में हुई है। जो जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के भादा गांव वार्ड नंबर चार की रहने वाली थी।
इस बाबत सौर बाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि निजी पोखर का निर्माण कर छठ मनाया गया था। गुरुवार को ही मोटर से पानी डाला गया था। खेलने के दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अग्रतर कारवाई की जा रही है। छठ पूजा के बाद बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। लोगों ने कहा कि सभी बड़ी उमंग से पूजा किया था, कैसे यह अनहोनी हो गई।
घटना के बाद गांव में उत्साह का माहौल वीरानगी में परिणत हो गया। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों की भीड़ लगी है और लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। परिजनों के चीत्कार के कारण सभी की आंखे नम हैं। पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर प्रथिमिकी दर्ज की जाएगी।