Chhath Mahaparv: केंद्रीय मंत्री ने नाव पर सवार होकर किया छठ घाट का निरीक्षण, कहा- और घाट भी बनाए जाएंगे

बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद मुजफ्फरपुर पहुंचे। मंत्री ने एक घंटे से अधिक समय तक मोटर बोट से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ व्रतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी घाटों पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
केंद्रीय मंत्री ने SDRF की मोटर बोट पर सवार होकर सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, लकड़ीढही घाट, अखाड़ा घाट और चंदवारा घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आपदा प्रबंधन विभाग और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि यह बिहार का महान पर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु छठ घाट पर आकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं। उन्होंने घोषणा की कि घाटों की संख्या बढ़ाने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से नई योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि बिहार का यह महत्वपूर्ण पर्व घाटों पर संपन्न होता है, इसलिए केंद्र सरकार ने छठ घाटों के निर्माण के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर पहल की है। इन योजनाओं के तहत जल्द ही नए घाटों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान घाटों पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
केंद्रीय मंत्री ने जिला प्रशासन और नगर निगम को निर्देश दिए कि सभी घाटों की साफ-सफाई, सुंदरता और व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने घाटों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था, चेंजिंग रूम और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने SDRF की टीम को घाटों पर मुस्तैद रखने और लगातार मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए।
मंत्री ने यह भी कहा कि छठ महापर्व शांति, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है और इसे संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी छठ व्रतियों को महापर्व की शुभकामनाएं दीं। साथ ही आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव प्रयास करेगी ताकि छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।