Cheated by threatening to implicate in false rape case Hanumangarh Rajasthan | रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ठगी: रुपए ऐंठने के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी को पहले दबोचा – Hanumangarh News
रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने के तीन आरोपी गिरफ्तार।
नाबालिग बच्ची के साथ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का डर दिखाकर रुपए ऐंठने के मामले में जंक्शन थाना पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।
.
जांच अधिकारी डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि 30 अक्टूबर को जयराम (38) पुत्र बीरबलराम निवासी गांव जण्डवाला सिखान ने जंक्शन पुलिस थाना में रिपोर्ट के जरिए प्रकरण दर्ज करवाया कि करीब एक माह पूर्व लालचन्द व रामजस निवासी धोलीपाल उनके गांव की एक महिला के घर आकर उसकी नाबालिग बेटी को नर्स की नौकरी लगवाने का कह कर अपने साथ ले गए। उसके करीब 15 दिन बाद रामजस ने गांव के जसकरण सिंह को फोन कर कहा कि वे जयराम पुत्र बीरबल राम व श्रवण कुमार पुत्र बलराम के खिलाफ नाबालिग के साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं। अगले दिन पुन: रामजस व लालचन्द ने फोन कर कहा कि जयराम व श्रवण कुमार के खिलाफ रेप का मुकदमा संगरिया थाना में दर्ज करवाएंगे या फिर पैसे देकर समझौता कर लो।
समझौता करने के नाम पर रामजस व लालचन्द ने आठ लाख रुपए की मांग की एवं हनुमानगढ़ आकर मिलने को कहा। हनुमानगढ़ में एक जगह रामजस, लालचन्द मिले। इनके साथ खुद को वकील बताने वाली पूजा व द्रोपती मेघवाल भी थीं। इन्होंने आठ लाख रुपए की मांग की, लेकिन इतने रुपए नहीं होने की असमर्थतता बताकर उसने एवं श्रवण कुमार ने एक लाख रुपए दे दिए।
जांच अधिकारी मीनाक्षी के रिपोर्ट के अनुसार अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में वांछित आरोपी लालचन्द उर्फ लाला (39) पुत्र दुलाराम मेघवाल निवासी वार्ड चार, गांव धोलीपाल, रामजस (59) पुत्र डालूराम मेघवाल निवासी वार्ड चार, गांव धोलीपाल व पूजा (29) पत्नी लालचन्द मेघवाल निवासी वार्ड सात, बस स्टैंड के पास, संगरिया हाल मकान नम्बर 58, न्यू हाउसिंग बोर्ड, जंक्शन को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वांरट पर हासिल कर गिरफ्तार किया। इससे पूर्व 3 दिसम्बर को कृष्णलाल उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र रामस्वरूप धानक निवासी वार्ड एक, धोलीपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया जा चुका है। इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
जांच अधिकारी के अनुसार आरोपी लालचन्द उर्फ लाला, रामजस, पूजा एक गिरोह का संचालन करते थे जो नाबालिग बच्चियों को काम दिलवाने के बहाने बुलाकर उनके साथ रेप करते एवं उसके उपरांत चिन्हित लोगों के साथ मेल-जोड़ बढ़ाकर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर रुपए हड़पते थे।