Chamba News Postmaster Of Darekdi And Sub Postmaster Of Bhalei Suspended – Amar Ujala Hindi News Live


सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शाखा डाकघर दरेकड़ी में डाकपाल और भलेई सब पोस्ट मास्टर को गबन के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। बीते माह डाक विभाग ने जांच बैठाई थी। इसमें दोनों पर बचत खातों और आरडी समेत सरकारी पैसा हड़पने के आरोप लगे हैं। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने इस मामले में यह कार्रवाई की है। अब आंकड़ा जुटाया जा रहा है कि आरोपी डाकपाल और सब पोस्ट मास्टर ने कितने पैसों का गबन किया है। जांच के बाद ही विभाग मामले में आगामी कदम उठाएगा। उधर, डाक विभाग चंबा के अधीक्षक भी एक-दो दिन के भीतर दोनों शाखा डाकघरों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह घोटाले के आरोपों की जांच करेंगे। यह भी पता लगाएंगे कि कितनी राशि का गड़बड़झाला हुआ है। फिलहाल, इन मामलों में विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
शाखा डाकघर भलेई में तैनात सब पोस्टर मास्टर पर सरकारी पैसों के गबन का आरोप लगा है। लोगों की शिकायतें मिलने और अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान इसका खुलासा हुआ है। दूसरी ओर, शाखा डाकघर दरेकड़ी में भी डाकपाल पर उपभोक्ताओं का पैसा खातों में जमा करवाने के बजाय अपनी जेब में डालने का आरोप है। आरोप है कि डाकपाल लंबे समय से लोगों के खातों में पैसे जमा नहीं करवा रहा था। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब उपभोक्ताओं ने आरडी समेत बचत खातों में कम पैसों की एंट्री देखी। उन्होंने आरोपी डालपाल से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाया। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत डाक अधीक्षक से की। उन्होंने दरेकड़ी आने वाले सभी उपभोक्ताओं की आरडी सहित अन्य खातों में होने वाले लेन-देन की जांच करवाई। इस दौरान गड़बड़ी की बात सामने आई। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डाकपाल को नोटिस जारी कर सस्पेंड कर दिया। मामले में विभाग गहनता के साथ जांच कर रहा है।
गबन की गई राशि का जुटाया जा रहा आंकड़ा
डाकविभाग चंबा के अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि शाखा डाकघर भलेई में सब पोस्ट पास्टर और दरेकड़ी में डाकपाल को सरकारी और ग्राहकों के पैसों के साथ घोटाला करने के मामले में सस्पेंड किया गया है। कहा कि गबन की राशि का आंकड़ा जुटाया जा रहा है।