Chamba News Postmaster Dismissed For Embezzling Rs 12.37 Lakh Of Consumers – Amar Ujala Hindi News Live
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
उपभोक्ताओं की आरडी और बचत खाते के पैसे हड़पने के आरोप में दरेकड़ी के पोस्टमास्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले विभाग ने पोस्टमास्टर को लोगों के 12.37 लाख रुपये हड़पने पर निलंबित कर दिया था। अब जांच पूरी होने के बाद पोस्टमास्टर पर लगे सारे आरोप सही निकलने पर डाक विभाग चंबा ने अपने स्तर पर उसे नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि, विभाग ने पोस्टमास्टर पर केस भी कर दिया था और पुलिस को यह मामला सौंपा गया था।
दरअसल, दरेकड़ी के आरोपी पोस्टमास्टर पर बुजुर्गों सहित अन्य लोगों के 12.37 लाख रुपये हड़पने करने का आरोप लगा था। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उपभोक्ताओं के खाते में पैसे नहीं आ रहे थे। लोगों ने डाक विभाग चंबा से शिकायत दी। इसके बाद विभाग ने जांच बैठाई। एक माह चली जांच के बाद पोस्टमास्टर पर लगे आरोप सही साबित होने पर विभाग ने उसे निलंबित कर दिया गया। उसके बाद पोस्टमास्टर पर केस कर यह मामला पुलिस को सौंपा गया।
सारी जांच होने के बाद अब दरेकड़ी के पोस्टमास्टर को विभाग ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। पोस्टमास्टर को यह राशि जमा करवानी पड़ेगी। उधर, डाक विभाग चंबा के अधीक्षक राजीव कुमार का कहना है कि शाखा डाकघर दरेकड़ी के पोस्टमास्टर को लोगों के 12.37 लाख रुपये हड़पने पर नौकरी से निकाल दिया गया है। आगामी जांच जारी है।