Chamba Accident News Car Of Devotees Crashes On Bharmour-pathankot Road One Dead Three Injured – Amar Ujala Hindi News Live
दुर्घटनाग्रस्त कार।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर पंजाब के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। इनका उपचार सिविल अस्पताल डलहौजी में चल रहा है। हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। मृतक 40 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र जयबीर सिंह मकान नंबर 11393, नया सुभाष नगर, गली नंबर 6 बस्ती जोधवाल लुधियाना (पंजाब) का रहने वाला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
चालक संदीप कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार वार्ड नंबर 1, माता काली नगर फिल्लौर जालंधर (पंजाब), 36 वर्षीय कर्ण पुत्र प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गड़ा रोड फिल्लौर जालंधर और 32 वर्षीय राहुल कुमार प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गड़ा रोड फिल्लौर जालंधर हादसे में घायल हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार सभी दोस्त पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान 26 अगस्त को होने छोटे शाही स्नान के लिए पवित्र डल में डुबकी लगाने जा रहे थे।
शनिवार सुबह भरमौर-पठानकोट हाईवे पर पेट्रोल पंप बनीखेत और लाहड़ के बीच तलगुट गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे लुढ़ककर झाड़ियों में फंस गया। आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को वाहन से निकालकर डलहौजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने संदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कार दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत की पुष्टि की है।