Published On: Sat, Nov 16th, 2024

CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, 3 नक्सली मारे जाने की खबर: नक्सली लीडर अभय को घेरने निकली 2 राज्यों की फोर्स; सुबह से रुक-रुककर फायरिंग – Chhattisgarh News



छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर की सरहद से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं।

.

बताया जा रहा है कि बस्तर के लगभग सभी जिलों के DRG जवान और महाराष्ट्र के C-60 कमांडोज नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय को घेरने बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है।

सुबह 8 बजे से रुक-रुककर हो रही फायरिंग

नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था, सुबह 8 बजे से यह मुठभेड़ शुरू हुई थी, करीब 3 घंटे से रुक-रुककर फायरिंग हो रही। वहीं नक्सली इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भाग न जाए इसके लिए कांकेर जिले से लगे गढ़चिरौली इलाके में सी-60 कमांडो को तैनात किया गया है।

नक्सली लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। सूचना के बाद कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य जिलों से DRG के फाइटर्स और महाराष्ट्र की C-60 के कमांडोज को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।

नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी की

वहीं आज (शनिवार) सुबह अबूझमाड़ के जंगल में दोनों राज्यों की पुलिस फोर्स नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंची। नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं जवानों ने भी मोर्चा संभाला।

खबर अपडेट हो रही है…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>