Central Residential Training Camp for 9 sports | 9 खेलों का केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर: कलेक्टर बोले-प्रशिक्षण का लाभ लेकर आगे बढ़ें, एक्सपर्ट खिलाड़ियों ने दिया प्रशिक्षण – Banswara News

प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मौजूद स्टूडेंट्स।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला की अध्यक्षता तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल व सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद सोह
.
जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण 9 खेलों एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, वालीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, खो-खो एवं कबड्डी खेलों में 273 बालक-बालिका खिलाडि़यों ने भाग लिया। इन खिलाडि़यों को सुबह एवं शाम प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ऑलम्पियन श्यामलाल मीणा, लहरीदास वेेष्णव, प्रकाशराम चौधरी, हर्षवर्धन सिंह, बिन्दु जोशी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व महाराणा प्रताप अवार्डी नरेश डामोर ने इस शिविर को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत करके अपना योगदान दिया। शिविर निदेशक रामनिवास चौधरी ने बताया कि शिविर में खिलाडि़यों को क्रीड़ा परिषद द्वारा खेल उपकरण,शुल्क आवास, भोजन, टी-शर्ट, आने-जाने का किराया तथा आर.ओ. का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया गया।