Center Govt Inprinciple Approval For State’s First Cancer Institute In Hamirpur – Amar Ujala Hindi News Live


कैंसर संस्थान को केंद्र की सैद्धांतिक मंजूरी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बनने वाले प्रदेश के पहले कैंसर संस्थान को केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस संस्थान में इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च की मदद से प्रदेश में बढ़ रहे कैंसर के मरीजों के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे लेकर सीएम बीते महीने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात कर चुके हैं। प्रदेश सरकार जल्द इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की योजना तैयार कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रोजेक्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दिया है।
इस संस्थान में न्यूक्लियर मेडिसिन का विशेष विभाग होगा। इसमें बड़ी क्षमता की न्यूक्लियर लैब और साइक्लोट्रॉन भी रहेगा। इस संस्थान के निर्माण पर 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस संस्थान में कैंसर से संबंधित शोध होंगे। कैंसर से पीड़ित मरीजों का इस संस्थान में आधुनिक तकनीक से बेहतर उपचार होगा। सुक्खू ने वर्ष 2024-25 के बजट भाषण में इस संस्थान को खोलने की घोषणा की थी। विशेष स्वास्थ्य सचिव अश्वनी शर्मा ने बताया कि हमीरपुर में खुलने वाले कैंसर संस्थान को केंद्र से सैद्धांतिक मंजूरी मिली है।