{“_id”:”671096f54b9207d04c0309ed”,”slug”:”center-demands-rs-1-626-crore-from-himachal-for-two-railway-projects-2024-10-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: केंद्र ने दो रेल प्रोजेक्टों के लिए हिमाचल से मांगे 1,626 करोड़, जानें पूरा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दो रेल परियोजनाओं के लिए हिमाचल से लागत के हिस्से के 1626.36 करोड़ रुपये मांगे हैं। यह मामला भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन का है।
रेलवे लाइन(सांकेतिक) – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
केंद्र सरकार ने दो रेल परियोजनाओं के लिए हिमाचल से लागत के हिस्से के 1626.36 करोड़ रुपये मांगे हैं। यह मामला भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी और चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन का है। रेल मंत्रालय के एक्स ऑफिशियो प्रधान सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को एक पत्र लिखा है। इसमें बकाया राशि जारी करने को कहा है। कहा गया है कि पहले भी कई अवसरों पर इस विषय को उठाया जा चुका है, मगर राज्य की ओर से बकाया 1626.38 करोड़ रुपये जारी किए बगैर इन परियोजनाओं में आगे बढ़ने में असमर्थता की स्थिति बनी हुई है। 14 अक्तूबर को यह पत्र लिखा गया है।