Center Approves Rs 189.20 Crore As Advance Relief – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल को 189.20 मंजूर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गृह मंत्रालय ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से केंद्रीय हिस्से के रूप में और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से अग्रिम राशि के रूप में 14 बाढ़ प्रभावित राज्यों को 5,858.60 करोड़ रुपये जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने इस हिस्से से हिमाचल प्रदेश को अग्रिम के रूप में 189.20 करोड़ रुपये दिए जाने को मंजूरी दी है।
पत्र सूचना कार्यालय ने जानकारी दी है कि वित्तीय सहायता के अलावा केंद्र सरकार ने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों को अपेक्षित एनडीआरएफ व थल सेना की टीमों की तैनाती और वायु सेना के सहयोग सहित सभी लॉजिस्टिक मदद भी प्रदान की है।
गाैर हो कि बाढ़ प्रभावित राज्यों असम, मिजोरम, केरल, आंध्र प्रदेश, केरल नगालैंड, त्रिपुरा, गुजरात, तेलंगाना और मणिपुर में नुकसान का माैके पर आकलन करने के लिए अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल भेजे गए थे। आकलन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आपदा प्रभावित राज्यों को एनडीआरएफ से अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी स्वीकृत की जाएगी।