{“_id”:”670e1c7fbf3bb5e0c40ae2c7″,”slug”:”cctv-footage-of-the-road-accident-at-ajouli-toll-post-surfaced-2024-10-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Una: अजौली टोल नाके पर हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, इस वजह से केबिन में घुसी कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अजौली गांव में लगे टोल नाके पर सोमवार हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
ऊना हादसे का सीसीटीवी फुटेज। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
नंगल से संतोषगढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर अजौली गांव में लगे टोल नाके पर सोमवार हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस दर्दनाक हादसे में कार की टक्कर से दो टोल कर्मियों की मौत हो गई। एक टोल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि सामने से लाल रंग की कार सड़क के बीचों-बीच से गुजर रहे एक दो पहिया वाहन चालक को बचाने के चक्कर में बैरियर में जा घुसी। इससे यह हादसा पेश आया है।