CBSE Date Sheet: सीबीएसई की 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, देखें कब होगी कौन सी परीक्षा?
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
CBSE Date Sheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने इस बार पिछले वर्षों की तुलना में जल्द ही डेटशीट जारी की है. सामान्य तौर पर सीबीएसई की ओर से नवंबर महीने के अंत तक, या फिर दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित की जाती थीं, लेकिन इस बार बुधवार देर रात को 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर सीबीएसई ने सबको चौंका दिया है. आइए जानते हैं किस तारीख को किस विषय की परीक्षा होगी. सीबीएसई की डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगी जो 18 मार्च 2025 तक चलेंगी.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 22:42 IST