{“_id”:”6830039a2718f13b2a02c3b1″,”slug”:”cbi-will-investigate-the-death-of-chief-engineer-vimal-negi-high-court-gave-orders-2025-05-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vimal Negi Case: सीबीआई करेगी चीफ इंजीनियर विमल नेगी की माैत मामले की जांच, हाईकोर्ट ने दिए आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 23 May 2025 10:44 AM IST
प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी माैत मामले की जांच हिमाचल हाईकोर्ट ने सीबीआई को साैंपने के आदेश पारित किए हैं।
विमल नेगी(फाइल) – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी माैत मामले की जांच हिमाचल हाईकोर्ट ने सीबीआई को साैंपने के आदेश पारित किए हैं। शुक्रवार सुबह न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की अदालत ने यह फैसला सुनाया है। अदालत ने आदेश दिए कि सीबीआई जांच टीम में हिमाचल कैडर का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं होगा। अदालन ने मामले में एसीएस व डीजीपी की ओर सै ताैर रिपोर्ट की जांच के बाद मामला सीबीआई को साैंपने के आदेश जारी किए हैं। अदालत ने मामले में शिमला पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि शिमला पुलिस दो माह बीत जाने पर भी किसी नतीजे नहीं पर नहीं पहुंची। एसीएस व डीजीपी की रिपोर्ट में पावर कॉरपोरेशन के तत्कालीन प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, निलंबित निदेशक देशराज पर गंभीर आरोप लगे हैं।