Case Registered In The Matter Of Threat To Bomb High Court Shimla – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HP High Court: हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में केस दर्ज, एसपी शिमला खुद कर रहे हर मामले की जांच Case registered in the matter of threat to bomb High Court Shimla](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/19/hamacal-parathasha-haiikarata_067758d06872942030f4abeb8f5a20ef.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी शिमला खुद मामले की जांच कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार केएनआर समूह के नाम से प्रदेश उच्च न्यायालय के अधिकारियों को एक अज्ञात व्यक्ति का ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें उच्च न्यायालय समेत शहरवासियों में भी हड़कंप मच गया था। पुलिस ने अब इस मामले में आगामी कार्रवाई करते थाना सदर में केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
ईमेल में परिसर में कई बम होने की बात कही गई है। इसके बाद रजिस्ट्रार जनरल की ओर से एसपी शिमला को लिखित में शिकायत की गई थी। 17 जून को ईमेल प्राप्त होने के बाद जिला पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां हाईकोर्ट परिसर में पहुंची और डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने हर कमरे और कोर्ट की जांच की। सुबह 9:30 बजे से चली यह कार्रवाई दोपहर 2:30 बजे तक चली। इसके बाद ही अदालत की कार्रवाई सामान्य रूप से चल सकी। इससे है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार यह ईमेल कहां से आई थी। इसके अलावा समूह के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
प्रदेश उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से पड़ताल कर रही है- संजीव कुमार गांधी, पुलिस अधीक्षक शिमला