Published On: Sat, May 24th, 2025

Case of woman’s death due to transfusion of wrong blood in SMS Hospital, Khachariyawas demanded Rs 1 crore compensation for the victim’s family | एसएमएस-हॉस्पिटल में गलत ब्लड चढ़ाने से महिला की मौत मामला: खाचरियावास ने की पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजे की मांग – Jaipur News



जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक महिला की गलत रक्त चढ़ाने से मौत हो गई। इस मामले में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

.

खाचरियावास ने बताया कि पिछले सवा साल में गलत रक्त चढ़ाने से यह तीसरी मौत है। इससे पहले बांदीकुई के सचिन शर्मा नाम के युवक की भी इसी कारण से मृत्यु हुई थी।

उन्होंने एसएमएस अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि अस्पताल में न तो दवाइयां मिल रही हैं और न ही जांच हो रही है। भाजपा सरकार के आने के बाद से अस्पताल के हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि वे तुरंत अस्पताल का दौरा करें। साथ ही मृतक महिला के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

खाचरियावास ने चेतावनी दी है कि इस मामले में कांग्रेस चुप नहीं रहेगी। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>