case of a dead body of a youth found in a well | कुएं में मिले युवक के शव का मामला: चार गिरफ्तार, दो नाबालिग डिटेन; प्रेम प्रसंग के चलेत की थी हत्या – pratapgarh (Rajasthan) News

प्रतापगढ़ में 2 सप्ताह पहले एक बिना मुंडेर के कुएं में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या के इस मामले में लिप्त दो नाबालिग को भी डिटेन किया है। प्रेम प्रसंग को लेकर युवकों ने वारदात को अ
.
सुहागपुरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि बीती 20 नवंबर को मोटा मायंगा निवासी प्रेमचंद मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बेटा रवि 10 नवंबर को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। जहां पर उसके नाबालिग भाई ने उसे देख लिया और मौके पर अपने दोस्तों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे विष्णु मीणा, धनराज मीणा, ईश्वर मीणा, रुपेश मीणा और दो नाबालिग सहित अन्य युवकों ने रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे मारते पीटते थाने के पीछे पुलिया के नीचे ले गए। जैसे तैसे रवि भागता हुआ बोरानखेड़ा की ओर निकल गया। पीछे-पीछे सभी अभियुक्त उसको मारने के लिए दौड़ते रहे। इस दौरान वह एक बिना मुंडेर के कुएं के यहां पहुंचा तो इन्होंने उसे मारते पीटते हुए कुएं में धक्का दे दिया। रवि तैरना नहीं जानता था इसलिए उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस में दर्ज करवाए गए मामले में प्रेमचंद मीणा ने बताया कि रवि के दोस्त मुकेश मीणा और नाथू मीणा ने उसको यह बात बताई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद विष्णु, धनराज, ईश्वर और रुपेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामले में शामिल दो नाबालिग को डिटेल किया है।