Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Car Burnt in Vaishali: कार में बीच हाईवे पर लगी आग, जलकर हुआ खाक; सवार लोगों ने भाग कर बचाई जान


बिहार के वैशाली में नेशनल हाईवे (NH) पर एक कार में आग लग गई। बीच हाईवे पर लगी आग के बाद कार में सवार लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।


loader

Car Burnt in Vaishali Bihar News updates kazipur police station muzaffarpur NH 22

वैशाली में इसी कार में लगी आग, घटनास्थल का मंजर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बिहार से गुजरने वाली नेशनल हाईवे पर एक कार जलकर खाक हो गई। मामला वैशाली जिला के हाजीपुर का है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवर ब्रिज पर कार में अचानक आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चालक समेत कार पर सवार तीन व्यक्ति किसी तरह कार से निकल कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने ही घटना की जानकारी काजीपुर थाना को दी।

एकारा ओवर ब्रिज पर अचानक कार में आग लग गई

सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा निवासी प्रीतेश प्रताप सिंह अपने ससुराल सोनपुर से अपने दो साथी के साथ मुजफ्फरपुर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एकारा ओवर ब्रिज पर अचानक कार में आग लग गई।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

आग लगने के बाद सभी कार सवार किसी तरह जान बचाकर कार से बाहर निकलने में सफल रहे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। बीच नेशनल हाईवे पर कार में आग लगने से हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली सड़क पर यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित रहा। मौके पर पहुंचे काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि एकारा ओवर ब्रिज के पास एक कार में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर के निवासी हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>