Campus Interview At Mandi Iti Youth From Four States Attended The Interview – Amar Ujala Hindi News Live


आईटीआई मंडी में रोजगार के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे युवा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
युवाओं में निजी कंपनियों में भी नौकरी का क्रेज कम नहीं है। यह क्रेज मंडी आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू में देखने को मिला। मारुति सुजुकी कंपनी ने यहां साक्षात्कार करवाए। बेहतर सैलरी का ऑफर देख साक्षात्कार में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड से युवा पहुंचे। कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थी को 33,400 रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी। दो दिन चली प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार यहीं रहे और सभी औपचारिकताओं को पूरा किया।
216 उम्मीदवारों ने लिया भाग
इंटरव्यू में चयनित अभ्यर्थियों की सूची कंपनी प्रबंधन करीब एक सप्ताह के अंदर जारी करेगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी ने गुरुग्राम और मानेसर के लिए अस्थायी वर्कमैन के लिए कैंपस साक्षात्कार करवाए। इसमें 216 उम्मीदवारों ने भाग लिया और साक्षात्कार दिया। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि बुधवार को असेसमेंट हुई और वीरवार को साक्षात्कार हुआ।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी 33,400 रुपये प्रतिमाह देगी
साक्षात्कार प्रक्रिया में फिटर, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनीस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, वेल्डर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मेकेनिक, पेंटर जनरल, टूल एंड डाई मेकर समेत अन्य ट्रेड के उम्मीदवारों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी 33,400 रुपये प्रतिमाह देगी। इसके अलावा यूनिफार्म, रियायती दर पर खाना और कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।