Bus Started Running On Leh Delhi Route After 9 Months, This Is The Fare – Amar Ujala Hindi News Live


लेह-दिल्ली बस सेवा शुरू।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के सबसे लंबे 981 किलोमीटर और ऊंचाई वाले दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सेवा शुरू हो गई है। नौ महीने बाद बस केलांग बस अड्डा से 23 यात्रियों को लेकर लेह के लिए निकली है। इसमें विदेशी यात्री भी शामिल हैं। बस को एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पिछले साल 8 जून को बस सेवा बहाल हुई थी।
निगम की बस में दिल्ली से लेह तक का प्रति सवारी किराया 1,657 रुपये है। 30 घंटे के सफर में यात्री दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के साथ लेह, लदाख घूमने का आनंद बारालाचा और इसके आसपास बर्फ की दीवारों के बीच से कर सकेंगे। निगम के अधिकारियों ने बताया कि पहले लेह-दिल्ली का किराया 1,740 रुपये था।
साथ ही 1,026 किमी दूरी के लिए करीब 35 घंटे का समय लगता था। अब किरतपुर-मनाली फोरलेन बनने से इस रूट की लंबाई 45 किलोमीटर घटने से सफर भी पांच घंटे कम हो गया है। एचआरटीसी केलांग डिपो की क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने बताया कि केलांग डिपो की बसे ने मंगलवार सुबह पांच बजे से लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू कर दी है।
लेह रूट की समयसारिणी में किया है बदलाव
एचआरटीसी ने लेह-दिल्ली रूट पर चलने वाली बस की समयसारिणी में बदलाव किया है। यह बस पहले दिल्ली से लेह के लिए 2:30 बजे चलती थी, अब दिल्ली से यह बस 12:15 बजे प्रस्थान करेगी। सुबह 5:00 बजे केलांग पहुंचेगी। यहां से 5:30 बजे लेह के लिए रवाना होगी। केलांग में रात्रि ठहराव नहीं होगा। आरएम राधा देवी ने बताया कि इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है, जिससे यात्रियों को अवगत करवा दिया जाएगा।