Bundi: Unidentified Youth Created Ruckus In Hindoli Late Night, Broke Glass Panes Of A Dozen Vehicles – Amar Ujala Hindi News Live
बदमाशों ने गाड़ियों के शीशे तोड़े
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के हिंडोली कस्बे में कल देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने वार्ड नंबर 14 और बाबा हाड़ा की गली में खड़ी करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सुबह जब लोग जागे, तो क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर आक्रोश और चिंता का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला नशे में धुत युवकों द्वारा उत्पात मचाने से जुड़ा माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात बुलेट पर सवार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया।
थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए कस्बे के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्रीय निवासियों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उत्पात मचाने वाले युवक जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फिलहाल हिंडोली पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
थानाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही रात के समय अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें।