Published On: Mon, Jun 3rd, 2024

Bundi News: Team Arrived To Take Action Against Illegal Mining, Mafia Freed The Trolley By Pelting Stones – Amar Ujala Hindi News Live


Bundi News: Team arrived to take action against illegal mining, mafia freed the trolley by pelting stones

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश के बूंदी में खनन विभाग की टीम पर माफिया द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। टीम द्वारा जब्त की गई दो ट्रैक्टर ट्राली भी माफिया छुड़ाकर ले गए। हमले में बदमाशों ने सरकारी जीप और विभाग के साथ गए होमगार्ड जवानों पर पत्थर फेंके, जिसके चलते दो जवान घायल हुए हैं। हमले में सरकारी जीप को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खनन विभाग की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

गौरतलब है बूंदी खनिज विभाग की टीम पर पूर्व में भी खनन माफिया द्वारा हमले करने के मामले सामने आ चुके हैं  लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के चलते माफिया इतने दबंग हो चुके हैं कि वह आए दिन हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई के लिए खनिज विभाग कोटा के अभियंता सर्तकता ललित मंगल मय जाब्ते के साथ जिले के देई से जेतपुर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे और पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन माफिया खनिज विभाग के वाहन को देखते ही भागने लगे और पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में विभाग के होम गार्ड भगवानराम के सिर पर चोट लग गई और दूसरे गार्ड राजपाल की पीठ पर चोट आई है। पथराव से खनिज विभाग के वाहन के कांच टूट गए। 

देइ थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा सौंपे गए वीडियो के आधार पर जेतपुर निवासी फौजी गुर्जर, शंकर गुर्जर, धनकपुरा निवासी धनराज मीणा, रेणा गांव निवासी राधाकृष्ण गुर्जर की पहचान कर उनके घरों पर पुलिस ने दबिश देकर तलाश की लेकिन आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग चुके थे। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>