Bundi News: Mla Accused The Police Of Saving Criminal, Said- They Are Misleading By Changing The Investigation – Amar Ujala Hindi News Live – Bundi News :विधायक ने पुलिस पर लगाया अपराधी को बचाने का आरोप, कहा
{“_id”:”673967ac3933dcb56202454a”,”slug”:”bundi-news-mla-accused-the-police-of-saving-criminal-said-they-are-misleading-by-changing-the-investigation-2024-11-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bundi News : विधायक ने पुलिस पर लगाया अपराधी को बचाने का आरोप, कहा- बार-बार जांच बदलकर गुमराह कर रहे हैं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिंडौली विधायक ने बलात्कार के एक मामले में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बार-बार जांच बदलकर अपराधी को बचाने का प्रयास कर रही है। चांदना ने पुलिस पर पीड़ित पक्ष के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप भी लगाया।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिंडौली विधायक अशोक चांदना ने पुलिस पर महिला से बलात्कार के मुख्य आरोपी को बचाने एवं पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। चांदना ने इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक सहित जिले के पुलिस अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया है और कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता की शह पर पुलिस बलात्कार के मामले की जांच बार-बार बदल रही है और आरोपी को बचा रही है। चांदना ने पुलिस पर पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने व उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप भी लगाया है।
चांदना ने शनिवार दोपहर सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले का ज्ञापन मुख्यमंत्री व राज्य पुलिस निदेशक को भेजा है। यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मुख्यमंत्री व पुलिस निदेशक के समक्ष धरना देंगे। चांदना ने बताया कि दबलाना थाना में 8 अप्रैल 2024 को मेंडी पंचायत के अमरपुरा गांव निवासी पीड़ित महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ जबरन बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया था, जिसमें दबलाना पुलिस व हिंडौली पुलिस उपअधीक्षक ने घटना को प्रमाणित माना था। बाद में पुलिस अधीक्षक ने दो बार जांच अधिकारी बदल दिए। इसके बाद महानिरीक्षक कोटा रेंज ने 23 अक्टूबर को उक्त प्रकरण की पुनः जांच बदलते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर को पत्रावली जांच के लिए सुपुर्द कर दी।
चांदना ने कहा कि पुलिस को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाना चाहिए, जिसकी जगह पुलिस ओएसडी के इशारे पर बार-बार जांच बदल रही है। वहीं आरोपी पक्ष के लोग पीड़ित लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं और राजीनामे के लिए दबाव बना रहे हैं।