Bundi News: Birla Was Welcomed In Bundi After Being Elected Speaker Of Lok Sabha – Amar Ujala Hindi News Live – Bundi News:बूंदी-कोटा में हुआ लोकसभा अध्यक्ष बिरला का स्वागत, बोले
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत में जुटे लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
18वीं लोकसभा में पुनः लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी आए ओम बिरला के स्वागत में लोगों ने पलक पावड़े बिछा दिए। बिरला ने बूंदी तथा कोटा में रोडशो किया।
बूंदी पहुंचने पर भी स्पीकर बिरला का भव्य स्वागत किया गया। हाइवे मुड़कर दधिमाता, बाईपास चौराहा, रानी जी की बावड़ी, चौगान गेट, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल, सर्किट हाउस, देवपुरा होते हुए बिरला रेलवे स्टेशन तिराहा पहुंचे। इस दौरान पूरे मार्ग पर कदम रखने के लिए जगह नहीं बची थी।
इस दौरान ओम बिरला पत्रकारों से वार्ता की। राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद सांविधानिक है। बिरला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी लोग संसदीय गरिमा का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि वो सदन में संसदीय गरिमा के साथ बहस करने की कोशिश करते हैं, चाहे वह सरकार के सदस्य हो या विपक्ष के।
ओम बिरला ने प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा के सभी सदस्यों का आभार जताया। बिरला ने कहा कि सभी ने मुझ पर दूसरी बार भरोसा जताया है और एक बार फिर से जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने भरोसा जताया कि वो सभी की उम्मीदों के अनुरूप काम करने की कोशिश करेंगे।
नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को लेकर भी उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस तीसरे कार्यकाल में भी देश आगे बढ़ेगा और नई उपलब्धियां हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी हमारा प्रयास रहेगा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम करें। उन्हें खुशी है कि निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों से निवेश भारत में आ रहा है।
थम सा गया पूरा शहर
बूंदी में बिरला की करीब तीन घंटे चली स्वागत यात्रा के दौरान शहर जैसे थम सा गया। हर मार्ग पर चेहरे पर उमंग और खुशी लिए लोग बिरला के आने का इंतजार करते दिखे। बिरला के निर्धारित समय से करीब एक घंटा देर से पहुंचने के बाद भी कोई अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं था। बिरला जैसे-जैसे आगे बढ़ते रहे, उनका स्वागत करने वाले उस काफिले का हिस्सा बनते चले गए।