Bundi News : महिला को डायन बताकर गर्म भाले से दागा, मामले में भोपा और उसका साथी पुलिस हिरासत में
जहाजपुर निवासी एक महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने और गर्म भाले से उसे दागने के बाद बाल काटकर उसका मुंह काला करके गांव में घुमाए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने मुंह काला करके गांव में घुमाने की बात से इंकार किया है। .
Source link