Budget 2024 Himachal Entrepreneurs Praised The Budget Said It Will Make India Self-reliant – Amar Ujala Hindi News Live


बीबीएन के उद्यमियों ने बजट की सराहना की है।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बीबीएन के उद्यमियों ने बजट की सराहना की है। उद्योग संघ का कहना है कि बजट में नए भारत का स्पष्ट दृष्टिकोण है। इसमें पर्यावरण संरक्षण और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का प्रावधान है। केंद्रीय बजट मांग बढ़ाने वाला है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। इस बजट में नई कर व्यवस्था के तहत मानक कटौती को रुपये से बढ़ा दिया है। 50,000 से 75,000 और इनकम टैक्स की अलग-अलग दर के लिए 6 स्लैब बनाए गए हैं। इससे वेतनभोगी वर्ग को राहत मिलेगी और मांग बढ़ेगी।
Trending Videos
‘स्किल कामगार मिलेंगे’
बजट से युवाओं को लाभ, रोजगार और कौशल के लिए पांच योजनाओं की घोषणा करके इसके लिए दो लाख करोड़ का परिव्यय रखना, 4000 युवाओं को लाभ पहुंचाना, शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है। इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और उद्योगों में भी स्किल कामगार मिलेंगे- राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष बीबीएनआईए
‘रोजगार को मिलेगा प्रोत्साहन’
ईपीएफओ में नामांकन से रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन का प्रावधान और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को 15,000 रुपये प्रति माह तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पहले जो राशि उद्योग जमा कराते थे, वह अब सरकार जमा कराएगी। इससे रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा- राजेंद्र गुलेरिया, पूर्व अध्यक्ष बीबीएनआईए