BSF jawan died during treatment in jodhpur | उड़ीसा में तैनात बालोतरा के जवान की तबीयत बिगड़ी: 9 दिन बाद जोधपुर के अस्पताल में ली अंतिम सांस, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार – Barmer News
उड़ीसा में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) की 180 बटालियन में तैनात बालोतरा के जवान की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जोधपुर लाया गया, जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
.
उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव नागाणा लाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई और अंतिम संस्कार में बड़ी तादाद में ग्रामीण शामिल हुए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बालोतरा के नागाणा निवासी लालाराम पुत्र हेमाराम 180 बटालियन में साल 2013 में भर्ती हुए थे। फिलहाल उड़ीसा मे तैनात थे। वहां पर ड्यूटी के दौरान 18 नवंबर को तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वहां हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। 20 नवंबर को उड़ीसा से जोधपुर लाया गया।
जोधपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव देह लाया गया पैतृक गांव।
मेडीपल्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, आज सोमवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके बाद वहां से एमडीएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम करवाया गया। मंगलवार शाम 4 बजे उनकी पार्थिव देह परिजनों को सौंप दी गई।
मंडली थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया- नागाणा निवासी जवान की पार्थिव देह का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। करीब साढ़े 7 बजे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जवान के 3 बच्चे है। जिनमें दो बेटियां है और एक 13 माह का बेटा है। वहीं भाई सरकारी स्कूल में टीचर है। पिता किसान है।
इनपुट : प्रियंक मंडली