BSEB Sakshamta pariksha result : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 9-10 के पांच विषयों, हिन्दी, फारसी, संगीत, नृत्य एवं गृह विज्ञान की पुनर्परीक्षा का आयोजन 13 नवम्बर 2024 को किया था, जिसमें 429 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इसी प्रकार कक्षा 11-12 के दो विषयों, गृह विज्ञान एवं इतिहास की परीक्षा 13 नवम्बर 2024 को आयोजित की गई थी। इस पुनर्पपरीक्षा में 206 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। आज जारी परीक्षाफल के अनुसार कक्षा 9-10 के पांच विषयों में आयोजित पुनर्परीक्षा में 299 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 69.70% है। इसी प्रकार कक्षा 11-12 के दो विषयों में आयोजित पुनर्परीक्षा में 128 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 62.14% है।
कब और कैसे देखेंगे अपना परीक्षाफल
इन विषयों की पुनर्परीक्षा में सम्मिलित शिक्षक अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल कल सोमवार को समिति के वेबसाईट https://www.bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं।परीक्षाफल देखने के लिए संबंधित शिक्षक अपना Application No. एवं जन्म तिथि (dd-mm-yyyy) अंकित कर उक्त वेबसाईट के माध्यम से देख सकेंगे। सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के शेष विषयों का परीक्षाफल समिति द्वारा दिनांक-16 नवंबर 2024 को जारी किया था।