Published On: Wed, Dec 4th, 2024

BSEB Exam: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर में सफल इन छात्रों को दिया अवार्ड, एक लाख तक कैश और लैपटॉप मिले


BSEB Exam: Bihar Board gave awards to top 10 students successful in Matric-Inter, received cash and laptop up

मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को मिला सम्मान।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप करने वालों को अवार्ड दिया गया है। बिहार बोर्ड ने टॉप 10 छात्रों को 10 हजार रुपये लेकर एक लाख रुपये तक कैश दिए। साथ ही एक लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मेडल भी प्रदान किया। मेधा दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इन बच्चों को पुरस्कार दिया। साथ ही इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले भोजपुर, पूर्वी चम्पारण, दरभंगा, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया और वैशाली के जिला पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

 

कैश के अलावा लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मेडल भी मिले

बिहार बोर्ड की ओर से कहा गया कि मैट्रिक में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले 51 विद्यार्थी थे। इटर के तीनों सकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान) में प्रथम पांच स्थान प्राप्त किए हुए 24 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समिति द्वारा मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 75 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थी को 50 हजार रुपये प्रदान किया गया। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 में चतुर्थ स्थान से दशम तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किये हुए विद्यार्थी को 15 हजार रुपये दिया गया। साथ ही मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किया गया।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>