BSEB Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए कब घोषित होगी डेटशीट? पिछले साल इन दिन हुआ जारी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![BSEB Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए कब घोषित होगी डेटशीट? पिछले साल इन दिन हुआ जारी BSEB 10th, 12th Dates 2025 Releasing soon at biharboardonline.bihar.gov.in, Check update here](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/02/cuet-exam-date-2025_5b41c8ba12dd63f80ff651697bca52b2.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
BSEB Bihar Board Exam Date 2025
– फोटो : freepik
विस्तार
BSEB Bihar Board Exam Date 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणा करने वाला है। बिहार बोर्ड टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट (biharboardonline.bihar.gov.in) पर जारी करेगा। बोर्ड अपने आधिकारिक एक्स और फेसबुक पेज पर भी डेट शीट साझा करेगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), ओडिशा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र बोर्ड ने हाल ही में अंतिम परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी की है। पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा 4 दिसंबर को की गई थी।