Bribery Case: Epfo Regional Commissioner Had Rejected The Assessment Report And Issued A Notice, Then The Game – Amar Ujala Hindi News Live


सीबीआई ने गिरफ्तार किया रिश्वत का आरोपी ईपीएफओ क्षेत्रीय आयुक्त।
– फोटो : संवाद
विस्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बद्दी कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त हिसार के रवि आनंद, प्रवर्तन अधिकारी बिलासपुर निवासी मदन लाल भट्टी और प्राइवेट कंसल्टेंट संजय कुमार निवासी बिहार को गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू में केमिकल उद्योग में कुछ साल पहले आग लग गई थी, जिसमें कंपनी का सामान तो जल गया था, लेकिन रिकाॅर्ड बच गया था।
ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) ने कंपनी में जाकर पीएफ मामले की असेसमेंट की और मामले अपने स्तर पर सुलझा दिया, लेकिन ईपीएफओ के रीजनल कमिश्नर ने कंपनी को 7ए का नोटिस जारी कर दिया। 7ए लगने का अर्थ है कि विभाग असेसमेंट से संतुष्ट नहीं है। कंपनी के मालिक प्रवर्तन अधिकारी के पास गए और बीच का रास्ता खोजने को सलाह ली। ईओ ने निजी कंसल्टेंट हायर करने की बात कही। बताया कि निजी कंसल्टेंट ही मामले को सेटल कर सकता है।