Published On: Thu, Nov 14th, 2024

Bribe Case Vigilance Raids The Houses Of Sho And Hasi No Cash Found In Either Of Their Houses – Amar Ujala Hindi News Live


जिला मंडी के पधर पुलिस थाने के एसएचओ के रिश्वत मामले में विजिलेंस टीम ने एसआई और एचएएसआई के घर में दबिश देकर विभिन्न चीजों को लेकर जानकारी जुटाई।

loader

Bribe Case Vigilance raids the houses of SHO and HASI no cash found in either of their houses

स्टेट विजिलेंस हिमाचल
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


रिश्वत मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम आरोपी एसएचओ पधर एसआई और थाना में ही तैनात एचएएसआई से लगातार पूछताछ कर रही है। इसी बीच विजिलेंस टीम ने एसआई और एचएएसआई के घर में दबिश देकर विभिन्न चीजों को लेकर जानकारी जुटाई। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दस्तावेज भी कब्जे में लिए। इस दौरान घर से नकदी बरामद नहीं हुई है। एसआई कांगड़ा और एचएएसआई मंडी जिले का रहने वाला है। दोनों के घरों में दबिश देकर विजिलेंस ने नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई।

विजिलेंस दोनों ही आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर तथ्य जुटा रही है। शिकायतकर्ता के आरोपों के अनुसार हर तथ्यों को क्रॉस चेक भी किया जा रहा है। शिकायतकर्ता की तरफ से रिश्वत मांगने के आरोप की शिकायत देने के बाद विजिलेंस ने केस का आधार बनाने के लिए रिकॉर्डर में शिकायकर्ता व एसएचओ की रिकॉर्डिंग की है। जिसकी भी वेरीफिकेशन आवाज मिलान से होगी।

वीरवार को दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म होगा और इन्हें दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान विजिलेंस सभी तरह के तथ्यों को पूरा करने में जुटी हुई है। बता दें कि शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार निवासी गांव गवाली तहसील पधर जिला मंडी ने विजिलेंस अधिकारियों को उपरोक्त दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक शिकायत दी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि दोनों पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज लड़ाई झगड़े के मामले के निपटारे के बदले में धनराशि की मांग कर रहे हैं। उनकी शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) मंडी के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>