BPSC TRE 3.0: बिहार शिक्षक भर्ती पर बड़ा अपडेट! जारी हुआ नोटिस, कल से चेक कर सकेंगे परीक्षा केंद्र का विवरण
बीपीएससी
– फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
विस्तार
BPSC TRE 3.0 Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। नोटिस के माध्यम से आयोग ने जानकारी दी है कि अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र के संबंध में विस्तृत जानकारी कल, यानी 17 जुलाई से उनके डैशबोर्ड में उपलब्ध हो जाएगी।
उम्मीदवार कल से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर परीक्षा केंद्र की विस्तृत जानकारी चेक कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित होने वाली है, जिसके लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 9 जुलाई से प्रारंभ है।