BPSC Protest : तेजस्वी यादव ने किसे बताया ‘सरकार की बी टीम’, कहा- मुद्दे का कर रहे हैं राजनीतिकरण
तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
2 जनवरी से प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर हैं। आज आमरण अनशन का तीसरा दिन है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने और अभ्यर्थियों के आन्दोलन को हायजैक कर लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। बिहार के लोगों को पहचानना होगा कि कौन हैं ये लोग, जो लगातार सरकार की बी-टीम बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों के आंदोलन को एक तरह से खत्म करने का प्रयास किया गया है।