Published On: Sat, Jan 4th, 2025

BPSC Protest : तेजस्वी यादव ने किसे बताया ‘सरकार की बी टीम’, कहा- मुद्दे का कर रहे हैं राजनीतिकरण


Bihar News : RJD Party tejaswi yadav targeted prashant kishor Hunger Strike BPSC Protest vanity van B Team

तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


2 जनवरी से प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर हैं। आज आमरण अनशन का तीसरा दिन है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने और अभ्यर्थियों के आन्दोलन को हायजैक कर लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि  अभ्यर्थियों के इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। बिहार के लोगों को पहचानना होगा कि कौन हैं ये लोग, जो लगातार सरकार की बी-टीम बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि  छात्रों के आंदोलन को एक तरह से खत्म करने का प्रयास किया गया है।

Trending Videos

हम जानते हैं कि निर्माता कौन हैं और निर्देशक कौन

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन के संबंध में तेजस्वी यादव ने कहा कि वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं और निर्माता और निर्देशक उन्हें बैठाते हैं। हम जानते हैं कि निर्माता कौन हैं और निर्देशक कौन हैं।  हम यह भी जानते हैं कि एक्टर को क्यों बैठाया गया है, यह सबको पता है।

 जन सुराज प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार 

वैनिटी वैन पर सवाल उठाने पर जन सुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि वैनिटी वैन यहां अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है। विपक्ष की ये ओछी राजनीति छात्रों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि मुद्दा वैनिटी का नहीं, बल्कि छात्रों के पेपर लीक का है। सरकार बच्चों को लाठी से पिटवा रही है और विपक्ष के राजकुमार इस कड़ाके की ठंड में घर पर आराम कर रहे हैं। जन सुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने चुनौती देते हुए कहा कि हम विपक्ष के नेताओं खासकर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और भाजपा के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत है तो एक रात इस कड़ाके की ठंड में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें। प्रशांत किशोर 24 घंटे मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं। विपक्ष को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस तरह के अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>