BPSC Exam Protest : किसकी सलाह पर प्रशांत किशोर ने साधी चुप्पी? बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ बैठे हैं अब भी
प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य की जांच करते डॉक्टर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं। इस बीच उनके वैनिटी वैन को लेकर विवाद गहराया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने भी वैनिटी वैन को लेकर उन्हें घेरा। रविवार को उन्हें इसपर जवाब भी दिया। इसके पहले वह लगातार मीडिया से भी बात कर रहे थे और आंदोलनकारी छात्रों को भी बीच-बीच में संबोधित-उत्साहित कर रहे थे। लेकिन, अब ऊर्जा बचाने और स्वस्थ रहने के ख्याल से डॉक्टरों ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी है। ‘अमर उजाला’ उनके पास दो सवाल लेकर गया था- 1. एक केंद्र की पुनर्परीक्षा हो गई, जनवरी में रिजल्ट आ जाएगा तो फिर इस आंदोलन का प्रारूप क्या यही रहेगा? और, 2. अगर सरकार से उम्मीद खत्म हो चुकी है तो अनशन की जगह कोई दूसरा रास्ता होना चाहिए या यही सही है? इन दो सवालों का जवाब उनसे मांगा गया तो उनके साथ रहे लोगों ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर देखने आए थे। उन्हें बोलने के लिए मना किया है। इसलिए, बात नहीं करेंगे।