BPSC Exam : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने फिर किया लाठी चार्ज, अभ्यर्थियों ने आयोग के पास किया था प्रदर्शन


लाठियां बरसाती पटना की पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बुधवार को गर्दनीबाग़ धरनास्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी एक बार फिर बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने उन्सब्को वहां से हट जाने के लिए कहा, लेकिन जब अभ्यर्थियों ने पुलिस की बात नहीं मानी तब पुलिस ने उनपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि हमलोग लगातार एक सप्ताह से शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सरकार ने हमारी बात को नहीं सुना। न तो सरकार की तरफ से और ना ही आयोग की तरफ से कोई बात करने आया, ऐसे में जब हमलोग आयोग के पास अपनी बात कहने आये तब पुलिस ने हमलोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। वेलोग 70वीं पीटी (प्रारंभिक) परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।