{“_id”:”673c20c9b69ef421c40b06d9″,”slug”:”bpsc-bho-result-2024-declared-at-bpsc-bih-nic-in-check-direct-link-here-2024-11-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”BPSC BHO Result 2024: बीपीएससी हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पद के लिए जारी हुआ रिजल्ट; जानें कितने अंक वाले होंगे पास”,”category”:{“title”:”Government Jobs”,”title_hn”:”सरकारी नौकरियां”,”slug”:”government-jobs”}}
BPSC BHO Result 2024 Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने ब्लॉक बागवानी अधिकारी परिणाम 2024 जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम पर देख सकते हैं। 12 और 13 अगस्त, 2024 को आयोजित की गई।
BPSC BHO Result 2024 – फोटो : freepik
विस्तार
BPSC BHO Result 2024 Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ब्लॉक बागवानी अधिकारी परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाकर अपना बीपीएससी बीएचओ परिणाम 2024 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 318 रिक्तियों की भर्ती के लिए यह परीक्षा 12 और 13 अगस्त, 2024 को आयोजित की गई थी। परिणाम पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध हैं।
परीक्षा 12 और 13 अगस्त, 2024 को आयोजित की गई थी। कुल 10436 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 839 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 318 रिक्तियों को भरना है।