Published On: Sat, Nov 16th, 2024

book-fair-is-organized-once-again-in-jaipur-youth-must-visit-for-having-their-favorite-books – News18 हिंदी


 जयपुर. आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सोशल मीडिया में डूबे लोग किताबों से दूर होते जा रहे हैं.     किताबें सामान्य जीवन से दूर होती जा रही है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें किताब पढ़ना बहुत है और सी वह लगातार किताबें खरीदते रहते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे सिल्क एंड हैंडिक्राफ्ट फेयर में स्पेशल रूप से जयपुर बुक फेस्टिवल का आयोजन चल भी चल रहा है.

जमकर उमड़ रही है लोगों की भीड़
बुक फेस्टिवल में  बुक लवर्स के लिए बेहतरीन किताबें मौजूद हैं और इन किताबों को खरीदने के लिए जमकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां सभी प्रकार की किताबें मौजूद हैं. जिसमें खासकर युवाओं के लिए कई अलग-अलग भाषाओं और केटेगरी में किताबें उपलब्ध है. यहां किताबों में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को खासकर उनके जीवन में सफलता प्राप्त के लिए महान लोगों की जीवनियां, साहित्य, दर्शन, इतिहास की किताबे काफी संख्या में मौजूद हैं.

50% डिस्काउंट के साथ आसानी से खरीदें किताब 
जयपुर बुक फेस्टिवल में किताबों की ब्रिकी के लिए आए संजय सिंह बताते हैं कि यहां कई प्रकार की किताबें हैं जिनमें फिक्सन, नॉन फिक्शन, उद्यम, मैनेजमेंट, बायोग्राफी और हेल्थकेयर जैसी तमाम किताबें मौजूद हैं. सबसे खास बात यह हैं कि यहां 50% डिस्काउंट के साथ लोग आसानी से किताबें खरीद सकते हैं. यहां दो तरीके से किताबें खरीद सकते हैं. एक तो सामान्य रूप किसी किताब को पंसद के हिसाब से या अगर आप 2-3 किताबें एक साथ खरीदना चाहते हैं तो उन्हें किलों के हिसाब से भी यहां खरीद सकते हैं.  यहां छोटे बच्चों के लिए ढेरों किताबें मौजूद हैं जो खूब पंसद की जा रही हैं. लोग अपने बच्चों के साथ यहां भारी संख्या में किताबें खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. मेले में ऐसी भी किताबें हैं जिन्हें पढ़ने के बाद बच्चों में किताबों के प्रति और रूचि बढ़ेगी, जयपुर बुक फेयर में हर प्रकार और कैटिगरी की किताबें हैं जो बाजारों में आसानी से नहीं मिलती हैं.

सभी बुक्स पर स्पेशल डिस्काउंट
जयपुर बुक फेस्टिवल में सभी किताबों पर बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही यहां विशेष रूप से युवाओं के जीवन से जुड़ी सबसे ज्यादा किताबें हैं. इन किताबों में दुनियाभर के महान लोगों की जीवनियों से लेकर एक सफल बिजनेस बनने तक की किताबें मौजूद हैं. लोग इन किताबों को खूब पसंद  कर रहे हैं. साथ ही यहां पर हर विषय से जुड़ी बेहतरीन किताबें हैं. इनमें दुनिया के हर क्षेत्र में होने वाली विशेष घटनाएं हो या हर क्षेत्र के दिग्गज लोग, सभी प्रकार की किताबें आप खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि जयपुर बुक फेस्टिवल जवाहर कला केंद्र में 28 नवंबर तक चलेगा.

Tags: Jaipur news, New books

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>