Bloody Clash Between Two Groups In Sadwan Of Nurpur One Youth Killed Another Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live
अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उपमंडल नूरपुर सदवां में देर रात दो गुटों में खूनी झड़प के दौरान सिर पर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। मारपीट में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। रात को सदवां के पास दो गुटों में किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई और इस दौरान एक गुट ने डंडों से दो युवकों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और इस खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बलजिंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ममूह गुरचाल ने दम तोड़ दिया। घायल युवक सुनील निवासी गुरचाल तहसील नूरपुर को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस बीच वीरवार सुबह फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। उधर, इस मामले में घायल सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने विशाल, प्रदीप और अर्शदीप तीनों निवासी गुरचाल, नूरपुर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है।