Published On: Sun, Jun 30th, 2024

BJP started preparations for the by-election | उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुरू की तैयारी: सीपी जोशी बोले-बीजेपी हर चुनाव को महत्वपूर्ण मानती है, पांचों सीटों पर कमल खिलेगा – Jaipur News


प्रदेश में पांच सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी हैं। आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में उप चुनाव को लेकर बैठक आय़ोजित हुई। बैठक में उप चुनाव में विधानसभा सीटवार प्रभारी, जातिगत समीकरण, इन सीटों पर लोकसभा चुनावों में बीजेपी की परफ

.

बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी हर चुनाव को महत्वपूर्ण मानती है फिर चाहे वो लोकसभा हो, विधानसभा हो या फिर उपचुनाव हो। भले ही पांचों सीटों पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों का ट्रेक रिकोर्ड रहा हो, कांग्रेस वहां से लगातार जीती हो। लेकिन इस बार इन पांचों सीटों पर कमल खिलेगा।

बैठक में खींवसर, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं और चौरासी विधानसभा के प्रभारी, पूर्व प्रत्याशी, जिले के मंत्री, विधायक और पार्टी के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहें।

उप चुनावों को लेकर बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

उप चुनावों को लेकर बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

इस बार मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे
बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि हर चुनाव किसी भी राजनीतिक दल की मजबूती का अहसास कराता हैं। इन चुनावों में बीजेपी मजबूती के साथ मैदान में जाएगी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में हम मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारेंगे, जो जनता के विश्वास को जीत सके।

वहीं बैठक में शामिल होने पहुंचे मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि उप चुनावों में बीजेपी इन पांचों सीटों की जीतेगी। अब तक यह सीटें विपक्ष के पास थी। लेकिन इन्हें जीतकर बीजेपी ओर मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में जो भी विकास के काम हुए है। उन कामों के आधार पर जनता बीजेपी प्रत्याशी को जिताएगी।

सरकार के 7 महीनों के कार्यकाल पर मांगेगे वोट
उप चुनावों को लेकर बीजेपी की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के उपचुनावों की तैयारी में जुट गई है और पार्टी की ओर से बहुत ही बारीकी से इसके लिए काम किया है। ऐसे में मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा उपचुनावों में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

देश के लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में 7 माह के कम समय में जनहित के कई ऐतिहासिक कार्य किए है। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को देखा जाए तो भाजपा उपचुनावों में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

वहीं प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि प्रदेश की पांचों विधानसभा उप चुनावों में जीत को लेकर भाजपा आश्वस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन सरकार प्रदेश की जनता से किए गए सभी वादों को तेजी से पूरा कर रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 लाख 24 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए है, तो वहीं दूसरी ओर ईआरसीपी और यमुना जल समझौते को मूर्त रूप देकर दशकों से लंबित परियोजना को प्रदेश की जनता को समर्पित किया है। ऐसे में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के जन हितैषी कार्यों की बदौलत सभी पांचों सीटों पर उप चुनावों में कमल के फूल को खिलाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>