{“_id”:”66efcfbb8c8a75fc4c004768″,”slug”:”bjp-mp-anurag-thakur-on-rahul-gandhi-and-1984-rajiv-gandhi-era-2024-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Anurag Thakur: ‘राजीव गांधी के दौर में हुईं सिखों की हत्याएं और अपमान, कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे एक'”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिखों का अपमान और हत्याएं अगर कहीं हुईं तो राजीव गांधी के दौर में 1984 में हुई। साफ दिखता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे एक जैसे हैं।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर – फोटो : एएनआई, शिमला
Trending Videos
विस्तार
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “जिस तरह से फारूक अब्दुल्ला दिल्ली आकर कुछ बयान देते हैं और कश्मीर आकर कुछ और बयान देते हैं, उसी तरह से राहुल गांधी विदेश जाकर कुछ बयान देते हैं और घर में आकर अपने बयान से पलटने का काम करते हैं। सच्चाई यह है कि जब-जब राहुल गांधी का विदेश दौरा हुआ, तब उन्होंने भारत को नीचा दिखाने का काम किया। मुझे समझ नहीं आता कि एक व्यक्ति इतना झूठ कैसे बोल सकता है। सिखों का अपमान और हत्याएं अगर कहीं हुईं तो राजीव गांधी के दौर में 1984 में हुई। साफ दिखता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे एक जैसे हैं।”
Trending Videos
#WATCH धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “जिस तरह से फारूक अब्दुल्ला दिल्ली आकर कुछ बयान देते हैं और कश्मीर आकर कुछ और बयान देते हैं, उसी तरह से राहुल गांधी विदेश जाकर कुछ बयान देते हैं और घर में आकर अपने बयान से पलटने का काम करते हैं। सच्चाई यह है कि… pic.twitter.com/vNVwQi7jnE