Bilaspur Firing Incident Puranjan Thakur Will Have To Surrender By 10 Am – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![बिलासपुर गोलीकांड : सुबह 10 बजे तक पुरंजन ठाकुर को करना होगा सरेंडर, कोर्ट ने दिए आत्मसमर्पण के आदेश Bilaspur firing incident Puranjan Thakur will have to surrender by 10 am](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/26/sakataka-tasavara_2e20a54cd9a5ab24e5f96225c1e65f0a.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे और जिला कोर्ट के बाहर 20 जून को हुए गोलीकांड के मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर को गुरुवार सुबह 10 बजे तक पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचा। लगातार तीन दिन तक कोर्ट में न पहुंचने पर बुधवार को हाईकोर्ट ने सरेंडर करने के आदेश जारी कर दिए।
मास्टरमाइंड के पुरंजन के अलावा गोलीकांड मामले में आरोपी मल्ली भी अभी तक फरार है। मल्ली ने पुरंजन को शूटर मुहैया कराया था। बुधवार को पुलिस की अलग-अलग टीमें पूरा दिन मल्ली की तलाश में जुटी रहीं। बता दें कि 20 जून को बिलासपुर जिला कोर्ट के बाहर दिन दहाड़े एक युवक पर गोलियां चलाई थीं।
पुलिस जांच के अनुसार गोलीकांड का मास्टरमाइंड पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बेटा पुरंजन ठाकुर निकला। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शूटर सन्नी गिल ने पूछताछ में पुरंजन का नाम उगला था। शूटर ने यह भी पुलिस को बताया कि गोलीकांड को अंजाम देने के लिए उससे सौदा किया गया था। कुछ रकम उसे पहले ही दे दी गई थी और कुछ काम होने के बाद दी जानी थी। बता दें कि 23 फरवरी को जबली में रेलवे के कार्यालय में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला हुआ। इस मामले में सौरभ पटियाल और उसके साथियों पर केस दर्ज हुए हैं।