Published On: Wed, Nov 20th, 2024

Bike stolen from in front of MLA’s house | विधायक के घर के आगे से बाइक चोरी: पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और कोलायत विधायक अंशुमान के घर के आगे से बाइक ले उड़ा युवक – Bikaner News



बीकानेर में बाइक चोरी की हर रोज दो से तीन घटनाएं हो रही है। इस बीच चोर ने इतना हौंसला दिखा दिया है कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और वर्तमान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के घर के आगे से बाइक चोरी हो गई है। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिस

.

पूर्व नहर मंत्री देवी सिंह भाटी और भाजपा विधायक अंशुमान सिंह भाटी के जस्सूसर गेट स्थित निवास के बाहर 16 नवंबर को ये चोरी हुई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। एक अज्ञात युवक भाटी के घर के आगे बाइक पर आकर बैठ गया। कुछ देर तक उसने इधर-उधर नजर दौड़ाई। फिर गाड़ी पर बैठकर सेल्फ स्टार्ट करके निकल गया। सफेद रंग की टी शर्ट और पीछे बने एक चित्र से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। विधायक आफिस में काम करने वाले जिस कर्मचारी की ये बाइक चोरी हुई है, उसने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी है। साथ ही चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है।

इस घटना के बाद से जस्सूसर गेट व आसपास के क्षेत्र में फैले बाइक चोरों का हौंसला दिख रहा है। विधायक निवास से कुछ सौ मीटर दूरी पर ही कोठारी अस्पताल है। यहां से भी कई बार बाइक चोरी होती है। अधिकांश मामलों को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती लेकिन विधायक निवास के आगे हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>