Bike rider seriously injured in collision with tractor trolley | ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल: लालसोट कोटा हाईवे पर हादसा, बाइक सवार को किया जिला अस्पताल रेफर – Sawai Madhopur News

टैक्टर टॉली की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया।
मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा हाईवे स्थित मलारना चौड़ बाईपास पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार मुनिराज मीणा पुत्र रामकरण मीणा निवासी मलारना चौड़ गंभीर घायल हो गया
.
हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि लालसोट की तरफ से खाली ट्रैक्टर ट्रॉली भाडौती की तरफ जा रही थी। वहीं बाइक सवार मुनिराज मीणा मलारना चौड़ बाईपास पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था। इसी दरमियान सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे हादसे में मुनिराज मीना गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल की हालत नाजुक होने पर सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और घटनास्थल से ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मलारना चौड़ पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी।